इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के मैदान पर जमकर तबाही मचाई और उनकी इस तबाही का शिकार हुई साउथ अफ्रीका टीम. दोनों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश गेंदबाज जैसे ही अटैक पर आए, उन्होंने कोहराम मचा दिया. बारिश बाधित दूसरे वनडे में इंग्लिश गेंदबाजों के खौफ का आलम ये रहा कि 10 गेंद पर उन्होंने जानेमन मलान और रासी वन डर डुसैं को खाता तक खोलने नहीं दिया और साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज 0 पर ही आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने 28.1 ओवर में 201 रन पर ही रोक दिया. इसके बावजूद मेजबान टीम ने 118 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ऐसा अंजाम तो साउथ अफ्रीका ने भी नहीं सोचा होगा
ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 36 रन पर 4 विकेट लिए. इंग्लैंड को कम स्कोर पर समेटने का साउथ अफ्रीकी टीम जश्न मना रही थी, मगर टीम ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि उनका अंजाम इससे भी बुरा होने वाला है. बारिश के कारण मैच में देरी होने के बाद साउथ अफ्रीका को 29 ओवर में 202 रन का लक्ष्य दिया गया. जिसके जवाब में केशव महाराज की टीम 83 रन पर ही सिमट गई. 4 विकेट पर तो महज 6 रन ही गिर गए थे. मलान 6 और डुसैं ने 4 गेंदों का सामना किया, मगर वो खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं ऐडन मार्करम और लुंगी एंगिडी भी 0 पर ही आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासन ने बनाए.
Leave a Comment