इंग्लैंड की टीम ने अभी हाल ही में 498 रन का वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. लेकिन, यहां बात वनडे नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की है. मैच में 38.5 ओवर की गेंदबाजी हुआ और कुल 424 रन बने. यानी, ओवर और रन की ये संख्या दोनों पारियों का मिलाकर है. एक टीम ने 20 ओवर में जो बड़ा स्कोर बनाया, उसे दूसरी टीम ने 18.5 ओवर में चेज कर लिया. यानी 7 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. हम बात कर रहे हैं T20 ब्लास्ट में नॉर्थेम्प्टनशर और बर्मिंघम बीयर्स के बीच खेले मुकाबले की. इस मुकाबले को विशाल रनचेज की स्क्रिप्ट लिखते हुए बर्मिंघम बीयर्स ने अपने नाम किया, जिसमें उसके 3 बल्लेबाजों की भूमिका अहम रही.
मुकाबले में पहले नॉर्थेम्प्टनशर ने बल्लेबाजी की थी. उसने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 211 रन बनाए. नॉर्थेम्प्टनशर की ओर से सैफ जैब ने 231 प्लस की स्ट्राइक रेट से कमाल की इनिंग खेली और 32 गेंदों पर ही 74 रन जड़ दिए. इस पारी में 10 चौके, 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा क्रिस लिन ने 43 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्का शामिल रहा.
7 गेंद पहले बर्मिंघम बीयर्स ने चेज किया टारगेट
अब बर्मिंघम बीयर्स के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 7 गेंद पहले ही चेज कर लिया. यानी 20 ओवर का लक्ष्य इस टीम ने 18.5 ओवर में ही हासिल किया. बर्मिंघम बीयर्स के टॉप के 3 बल्लेबाज इस मैच में नहीं चले लेकिन अगले 3 बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया और मैदान के हर कोने से रन बटोरकर टीम के स्कोरबोर्ड में जोड़ने का काम किया.
Leave a Comment