पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाने लगी है. बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है. उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की होती रहती है. अब खुद बाबर आजम विराट कोहली बनने का सपना देख रहे हैं.
हाल ही में बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए सपने के बारे में जिक्र किया. बाबर आजम ने कहा कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना चाहते हैं. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने कहा- मेरा सपना तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहा हूं. बता दें कि वर्तमान में बाबर आजम ओडीआई और T20 रैंकिंग में नंबर वन पर है. जबकि टेस्ट में उनकी पांचवी है. बता दें कि 8 जून से पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज मुल्तान में आयोजित की जाएगी.
Leave a Comment