News Desk :- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी समय से चर्चा में बनी हुई है क्योंकि ये फिल्म जितनी महंगी है उतना ही इसके बॉयकोट करने की मांग की जा रही है। इस फिल्म को डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म का इंतज़ार खत्म होने को है क्योंकि ये फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में आ रही है।
इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस उनको पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि ये फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सकी। फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार एक ऐसे शख्स का है जिसके पास स्पेशल पॉवर्स हैं वहीं आलिया भट्ट के किरदार का नाम ईशा है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन का रोल भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा। उनके अलावा फिल्म में मौनी रॉय और डिम्पल कपाड़िया भी नजर आएंगी।
Leave a Comment