Hardik Pandya: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट के साथ एकतरफा जीत के साथ सीजन 15 का टाइटल अपने नाम किया। बता दें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल के 15वें सीजन की चमचमकाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में मिली जीत के बाद सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर Hardik Pandya को लेकर मीम्स और ट्वीट्स की बाढ़ आनी शुरु हो गई है। आइये इस आर्टिकल के जरिए दिखाते है कुछ खास और मजेदार ट्वीट्स।
सीजन 15 की चैंपियन बनी Hardik Pandya की टीम GT
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। और इस मैच में गुजरात टीम ने 7 विकेट से एकतरफा मैच हासिल करते हुए सीजन 15 का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें यह सीजन गुजरात टीम के लिए पहला सीजन रहा और अपने पहले सीजन में ही गुजरात टीम ने इतिहास रच दिया। जहां मैच में Hardik Pandya ने टीम की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने धमाल मचाया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
बता दें हार्दिक(Hardik Pandya) ने राजस्थान के बल्लेबाजों की खटिया खड़ी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद जब उनकी टीम 131 रनों का पीछा कर रही थी तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों की अच्छी पारी खेली। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या के फैंस उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Hardik Pandya को लेकर सोशल मीडिया पर आई ट्वीट्स की बाढ़
Surely Hardik Pandya has returned with a bang. Who’s excited to see him doing this for India? #IPL2022 pic.twitter.com/YJ6fyBrTk8
— CBTF Speed News (@cbtfspeednews) May 29, 2022
Leave a Comment