करीब 10 महीने के इंतजार के बाद भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने जा रहा है. बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की कमान इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. इसके साथ ही पिछले 35 सालों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. जहां तक बात प्लेइंग इलेवन की है, तो सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल गया है- रोहित शर्मा की जगह चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.
भारतः जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंडः बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन
Leave a Comment