बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ फैंस के लंबे इंतजार के बाद अखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि रिलीज के बाद लोगों ने फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं दिया है। पहले दिन की अच्छी कमाई के बाद दूसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही है जिसकी वजह से इसे सोशल मीडिया काफी ज्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।
अनन्या हो रहीं ट्रोल
#Liger #ligerreview #Bollywood #KaranJohar #AnanyaPandey #VijayDevarakonda #MEMES #ligermoviereview
Like Seriously 😂😂😂😂😂
Pehle Bollywood Main Dhang Se Acting Karlo Behen pic.twitter.com/KFGLs93Q8j— Utsha Saha ❤ SRK 🤷♀ (@UtshaSaha007) August 26, 2022
#LigerDisaster Peaked here, #AnanyaPanday going to Hollywood Next: pic.twitter.com/hAxksHdnLF
— Roasters Hustle (@RoastersHustle) August 26, 2022
When Ananya Pandey Said ” I’m going to Hollywood to pursue my career in acting ”
Everyone’s reaction :#AnanyaPandey #Liger #ligermoviereview #VijayDevarakonda pic.twitter.com/pdfKMXdnZU
— Name cannot be blank (@LadkaSarcastic) August 26, 2022
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
अनन्या के इस डायलॉग पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने इस सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘सीरियसली..पहले बॉलीवुड में ढ़ग से एक्टिंग करना सीख लो बहन।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या मतलब…अब स्कार्लेट जॉनसन और एमा वाटसन को अनन्या पांडे के साथ मुकाबला करना पड़ेगा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या सोचकर फिल्म के लेखक ने इस डायलॉग को लिखा।’
गौरतलब है कि ‘लाइगर’ से विजय देवरकोंड़ा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन ने भी काम किया है। इसके अलावा अमेरिका दिग्गज बॉक्सर रहे माइक टाइसन का भी फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो है। 25 जुलाई को इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। हालांकि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नहीं दिख रही है।
Leave a Comment