बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान'(Pathaan) का गाना ‘बेशरम रंग'(Besharam Rang) हाल ही में रिलीज किया गया है और इसके तुरंत बाद यह विवादों में भी फंसता दिखाई दे रहा है। फिल्म को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। सबसे पहले हिंदू महासभा, फिर वीर शिवाजी ग्रूप, उसके बाद विश्व हिंदू परिषद और अब आरएसएस, सभी ने गाने पर विरोध जताया है।
इनकी मांग है कि दीपिका के कपड़ों में बदलाव किया जाए वर्ना वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं अब जाने माने एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamal R. Khan) उर्फ केआरके ने फिल्म को लेकर ट्वीट है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक नेता और अभिनेता किसी को भी चैलेंज कर सकता है, लेकिन जनता को चैलेंज नहीं कर सकता। क्योंकि एक नेता और अभिनेता तब तक है, जब तक जनता उसके साथ है। अब जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पब्लिक को चैलेंज कर ही दिया है,तो उनको जनता की पावर का पता भी जल्दी ही चल जाएगा।
एक नेता और अभिनेता किसी को भी challenge कर सकता है, लेकिन public को challenge नहीं कर सकता! क्योंकि एक नेता और अभिनेता तब तक है, जब तक public उसके साथ है! अब जब Shahrukh Khan ने public को challenge कर ही दिया है, तो उनको public की power का पता भी जल्दी ही चल जाएगा!
— KRK (@kamaalrkhan) December 17, 2022
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कई लोग कह रहे हैं कि शाहरुख को पठान के बहिष्कार ने फर्क नहीं पड़ता है। मुझे याद है कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले आमिर खान के प्रशंसकों ने भी यही बात कही थी। यानी शाहरुख के फैंस 25 जनवरी 2023 को जनता की ताकत को समझेंगे।
Leave a Comment