हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में पहले टी-20 और फिर वनडे सीरीज अपने नाम की थी. वहीं अब भारतीय टीम वेस्ट इंडीज पहुंच चुकी हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 3 वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने के लिए गई है. पहला वनडे भारत ने शिखर धवन की कप्तानी में जीत लिया है.
बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे के लिए BCCI ने कई स्टार खिलाडियों को आराम दिया है. भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी बोर्ड ने आराम दिया है. ऐसे में इंग्लैंड से अपनी पत्नी और बेटी वामिका के साथ विराट कोहली पेरिस रवाना हो गए थे. विदेश में विराट अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर विराट ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी और अनुष्का की बेटी वामिका की झलक भी फैंस को देखने को मिल रही हैं. विराट ने इंस्टा पर जो वीडियो साझा किया है वो उनके करोड़ों फैंस के लिए एक तोहफा है. इसमें आप विराट की पत्नी अनुष्का के साथ खूबसूरत यादें, अनुष्का की प्रेग्नेंसी और बेबी वामिका के साथ उनके सुंदर लम्हों का आनंद लें सकते हैं.
वीडियो में अलग अलग लम्हों को दिखाया गया है. इसमें कुछ स्वादिष्ट भोजन की झलक, क्रिकेट के दिग्गजों के साथ विराट की सेल्फी, उनके इंग्लैंड की यात्रा भी दिखाई गई. इंस्टा पर विराट के इस वीडियो को 28 लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं क्रिकेटर के फैंस ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए है.
View this post on Instagram
Leave a Comment