भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, बारिश के चलते 20 ओवर के मैच को दोनों टीमों के लिए 18 ओवर का कर दिया गया था।
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारुफ़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन यही निर्णय कतई भी उनके पक्ष में नहीं गया, क्योंकि पाकिस्तानी टीम 18 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई। लिहाजा 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आतिशी अंदाज में फिफ्टी जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई।
Smriti Mandhana ने 42 गेंदों में बनाए 63 रन
टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है, स्नेह राणा और राधा यादव ने पाकिस्तान को सिर्फ 99 रन पर ढेर करने में अहम रोल निभाया। इसके बाद जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो मैदान पर स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी ने ऐसा समा बांधा की सब देखते ही रह गए। शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया और फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 6 ओवर के भीतर ही 61 रनों की साझेदारी हो गई थी, दूसरे छोर से 100 रन के चेज में 2 विकेट गिरी लेकिन इसके बावजूद दूसरे छोर से मंधाना ने 42 गेंदों में 63 रन बनाकर INDW vs PAKW मुकाबले में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। सोशल मीडिया पर भी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को इस शानदार पारी के बाद बधाई देने का तांता लगा गया है।
बेतहाशा धुलाई चालू है पाकिस्तानियों की 😍#CommonwealthGames2022 #IndWvsPakW #SmritiMandhana
— अनादि (@anadi94636653) July 31, 2022
Most aesthetically pleasing batter in Women’s Cricket – Smriti Mandhana
Most aesthetically pleasing batter in Men’s Cricket – KL Rahul
— Karan (@karannpatelll) July 31, 2022
Her own porkistan 🔥🔥🔥#INDvPAK #SmritiMandhana 💗 pic.twitter.com/0jO6rZnb0Y
— 🤴 (@prsingh45) July 31, 2022
There should be more fan pages of smriti mandhana.
She is so talented and cute♥️#INDvsPAK #SmritiMandhana— Aman. (@Royalrider119) July 31, 2022
@mandhana_smriti ❤🇮🇳👌 is so BEAUTIFUL,EASY,MARVELLOUS & EFFORTLESS whenever & wherever she bats!That six to complete her fifty,would have gone for the maximum on any ground of the world!Just Exceptional skills from her!She is my favourite woman cricketer! #IndvsPak #INDWvsPAKW
— Kritarth Yadav (@Kritart45625128) July 31, 2022
Brilliant from the Indian girls. Great all-round bowling effort first and then Smriti Mandhana simply showing her class. Top win #INDvPAK #CWG2022 pic.twitter.com/lqr8hCnZGL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 31, 2022
This frame are more beautiful than a movie frame,look at her 😍 #SmritiMandhana #INDvsAUS common wealthy games #womenscricket pic.twitter.com/dtn2gGNQCE
— HariKrish (@hk_tweets7) July 31, 2022
Leave a Comment